नेपाल से 312 भारतीय नागरिक भारत लाए गए, सभी नेपाल की कंपनियों में करते थे काम
सोनौली महराजगंज । नेपाल रूपनदेही जिले के भैरहवा में क्वारन्टीन किए गए 312 भारतीय नागरिकों को जिला प्रशासन ने नेपाल से लाकर सीमावर्ती क्षेत्र में क्वारन्टीन किया है। यह सभी भारतीय नागरिक नेपाल के कम्पनियों में काम करते थे। कुछ अपना व्यवसाय करते थे। लाकडाउन के बाद लोग बेरोजगार हो गए थे।
आज एसडीएम नौतनवा जसधीर सिंह के नेतृत्व में नेपाल रूपनदेही जिले में फंसे 312 भारतीय नागरिकों को लाया गया सभी नागरिक उत्तर प्रदेश एवं बिहार के रहने वाले है। जो नेपाल में रह कर नौकरी सहित अपना रोजगार करते थे। नेपाल में लाकडाउन के बाद सभी बेरोजगार हो गए थे और अपने घर जाने के लिए सीमा तक पहुचे थे। जिन्हें नेपाल की पुलिस ने क्वारन्टीन सेंटर में रखी थी।
इस सम्बंध में एसडीएम नौतनवा जसधीर सिंह ने बताया कि सभी 312 नागरिको को क्वारन्टीन कर जांच किया जाएगा। उसके बाद सभी को घर भेज दिया जाएगा।