जिला कारागार से 31 कैदियों को पेरोल पर छोडा गया,जिला जेल बलरामपुर में बन्द थे सभी कैदी
बलरामपुर: बलरामपुर जिला जेल में सात वर्ष से कम सजा वाले अपराधों में विचाराधीन 45 बंदियों में से 31 को अग्रिम जमानत व पेरोल पर रिहाई मिल गयी।बाकी 14 कैदियों को जल्द ही रिहा कर जायेगा।ऐसा सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर किया जाएगा।
जेल अधीक्षक एसके शर्मा ने बताया कि जेल प्रशासन ने इन बंदियों को ब्यौरा शासन को भेजा था और शासन से निर्देश मिलते ही इन्हें जेल से अग्रिम जमानत या पेरोल पर रिहा कर दिया गया।जेल में 45 ऐसे लोग बंद है जिनका अपराधिक मुकदमा विभिन्न न्यायालयों में विचाराधीन है। यह ऐसे बंदी हैं जिन्हें न्यायालय से अधिकतम सात वर्ष की सजा हो सकती है। बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट ने ऐसे बंदियों को रिहा करने का निर्देश दिया था। इसी क्रम में बलरामपुर जिला जेल में बंद 45 ऐसे ही बंदियों का ब्यौरा शासन को भेजा गया था। यह सतर्कता कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए बरती जा रही है। ऐसी संभावना है कि जेल में भीड़ कम करने के लिए इन बंदियों की रिहाई शीघ्र की गई। शासन का निर्देश मिलते ही 45 में से 31 लोगों को अग्रिम जमानत व पेरोल पर रिहा कर दिया गया।बाकियों को जल्द ही रिहा कर जायेगा।