20 घण्टे का अभियान चलाकर 31 लोगो को किया गिरफ्तार
पीलीभीत पुलिस ने 20 घण्टे का अभियान चलाकर 31 लोगो को गिरफ्तार किया है इनके पास से 810 लीटर अवैध शराब, 650 लीटर लहन व तीन भट्टी बरामद की है अभियुक्तों के खिलाफ 30 मुकदमे पुलिस ने अलग अलग थानों में लिखे है,वताया जा रहा है त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की घोषणा के बाद संभावित प्रत्याशी वोटरों को लुभाने के लिए शराब बांट रहे हैं। होली से दो दिन पहले काेतवाली पूरनपुर इलाके में संभावित प्रत्याशी ने बांटी शराब पीने से एक ग्रामीण की मौत हो गई थी,वही गैर जनपद बदायूं में शराब से चार लोगों की मौत होने बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया था। एसपी किरीट कुमार का कहना है कि पंचायत चुनाव को लेकर अवैध शराब व अवैध असलहों का धंधा करने वालो के खिलाफ 20 घण्टे का जनपद में धरपकड़ अभियान चलाया था जिसके बाद 31 अभियुक्तों को पकड़ने में सफलता मिली है। फिलहाल पुलिस इन्हें जेल भेज रही है।