अफगानिस्तान में 30 तालिबानी आतंकवादी मारे गये
काबुल, अफगानिस्तान के उत्तर-पूर्वी प्रांत कपिसा में अफगानी रक्षा बलों के एक अभियान में अलकायदा से जुड़े 16 आतंकवादियों सहित तालिबान के 30 आतंकवादी मारे गये हैं।
रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि अफगानी राष्ट्रीय रक्षा बलों एवं अफगानी राष्ट्रीय सुरक्षा बलों ने कपिसा के निजरब जिले में संयुक्त अभियान चलाया जिसमें 30 तालिबानी आतंकवादी मारे गये। इनमें अलकायदा आतंकवादी समूह से जुड़े 16 पाकिस्तानी आतंकवादी शामिल हैं। इस अभियान में छह अन्य आतंकवादी घायल हो गये।
ये भी पढ़े- बालाकोट : राजनाथ और शाह ने वायु सेना के यौद्धाओं की बहादुरी को सलाम किया
रक्षा मंत्रालय ने बताया कि अभियान के दौरान बड़ी संख्या में हथियार भी नष्ट किये गये।
इस दौरान हाजियन, खलीफा जन, जाकिर खेल कोचक और बडाखेल गांवों को तालिबानियों से पूरी तरह मुक्त करा लिया गया। इलाके में अभी अभियान चल रहा है।