पंजाब में आज 3 नए कोरोना केस, पंजाब में कहां कितने मरीज, देखिए लिस्ट
देश में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। पंजाब में आज 3 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। जिसमें लुधियाना में 1, एसएएस नगर में 1 और बरनाला 1 मामला सामने आया है। पंजाब में कुल मिलाकर कोरोना मामलों की संख्या बढ़ कर 68 हो गई है। वहीं अब तक 6 लोगों की मौत हो गई है। लुधियाना में पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति दिल्ली में तबलीगी जमात में शामिल हुआ था। पंजाब स्वास्थ्य एवं कल्याण विभाग के मुताबिक 68 मरीजों में से 1 मरीज की हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं 4 मरीज ठीक भी हो चुके हैं।
आपको बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 3374 केस कोरोना के सामने आ चुके हैं। वहीं कल से अब तक 472 मामले सामने आ चुके हैं। पूरे देश में 79 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं कल से अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 277 केस सामने आ चुके हैं।
आपको बता दें कि निजामुद्दीन के तबलीगी जमात के मरकज में शामिल हुए पूरे देश के अलग-अलग हिस्सों से लोग शामिल हुए थे। जिनमें से 100 से ज्यादा लोग कोरोना पीड़ित पाए गए थे। उसके बाद जहां जमात से लोग लौटे थे वहां कोरोना संक्रमण फैलता गया। जिस वजह से जमात से लौटे लोगों की अब पहचान कर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।