राजधानी दिल्ली में बढ़ता जा रहा है कोरोनावायरस, 3 नए कंटेनमेंट जोन जुड़े, दिल्ली में अब कुल 90 कंटेनमेंट जोन
राजधानी दिल्ली में ही लगातार कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। अब तक दिल्ली में 13418 कोरोनावायरस संक्रमित मामले दर्ज किए जा चुके हैं। ऐसे में अब दिल्ली के कंटेनमेंट ज़ोन्स की लिस्ट में 3 नए क्षेत्रों के जुड़ने से कुल कंटेनमेंट ज़ोन्स अब 90 हो गए हैं। अब तक 41 ज़ोन्स को डी-कंटेनमेंट किया जा चुका है।
बता दे कि राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोनावायरस के मामलों में इजाफा होता जा रहा है। अब तक दिल्ली में 261 लोगों की इस घातक वायरस से मौत हो चुकी है। वही 6540 लोगों को इस वायरस से निजात मिली है और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर घर जाने दिया है। हालांकि दिल्ली में हालात इस समय बेहद खराब है। हर दिन कोरोना वायरस संक्रमित मामले बढ़ते ही जा रहे हैं।
वहीं अगर पूरे देश की बात करें तो पूरे भारत में अब तक 1,38,000 से भी ज्यादा कोरोनावायरस संक्रमित मामले दर्ज किए जा चुके। सबसे ज्यादा कोरोना वायरस संक्रमित मामले महाराष्ट्र में मौजूद है जहां पर 50000 से भी ज्यादा कोरोनावायरस संक्रमित मामले हैं।