कश्मीर में फिर आतंकी हमला, मोदी और शाह ने की सफाए की तैयारी!
पुलवामा हमले के बाद अब जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में भी आतंकवादी हमला हुआ है | इस आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के तीन जवान शहीद हो गए हैं, जबकि चार घायल हैं | पुलिस का कहना है कि उन्होंने एक आतंकवादी को मार गिराया है | यह घटना केपी जनरल बस स्टेंड के पास हुई है | वाहन में बैठे आतंकवादी ने सुरक्षाबलों पर अचानक गोली चलानी शुरू कर दी थी जिससे सीआरपीएफ के 3 जवान शहीद हो गए है | सीआरपीएफ के जवानों को कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्यूटी पर तैनात किया गया था | घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती किया गया है | घायलों में सीआरपीएफ के दो जवानों समेत, एसएचओ अनंतनाग अरशद अहमद और एक महिला शामिल हैं | एसएचओ अरशद अहमद को उपचार के लिए श्रीनगर ले जाया गया है |
इस हमले की जिम्मदारी आतंकवादी संगठन अल उमर मुजाहिद्दीन ने ली है | आतंकी संगठन ने पांच सुरक्षाकर्मियों को मारने का दावा किया है | अल उमर मुजाहिद्दीन इस तरह के हमले जारी रखने की धमकी दी है | आतंकवादी भारतीय सेना को खुली चुनौती दे रहे है |
नरेंद्र मोदी की सरकार को बने अभी 13 दिन हुए है और एक बार फिर से आतंकवादी हमला हुआ है | मोदी सरकार ने यह चुनाव राष्ट्रवाद पर ही लड़ा है | पीएम मोदी ने चुनाव से पहले अपने भाषणों में कहा था कि हम आतंकवाद को मुहतोड़ जवाब देंगे | अब सरकार बन भी गई है और आतंकवादियों ने यह सब कर के पीएम मोदी को चुनौती दे दी है | अब मोदी सरकार क्या बड़ा कदम उठाएगी यह देखना होगा क्योकि देश की जनता को सरकार से उम्मीद बहुत ज्यादा है |