जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में सुरक्षा बल और आतंकियों के बीच फिर हुई मुठभेड़, 3 जवान शहीद, 7 घायल
पूरे भारत में कोरोनावायरस तबाही मचा रहा है। इस समय पूरे भारत में कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। पूरा भारत कोरोनावायरस से लड़ रहा है। लेकिन सरहद पर अब भी आतंकवादी अपनी हरकतों से बाज नहीं आए हैं। जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में एक बार फिर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस एनकाउंटर में सीआरपीएफ के 3 जवान शहीद हो गए हैं जबकि 7 लोग घायल भी हुए हैं। इसी के साथ सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को भी मार गिराया है।
वही आपको बता दें कि कल भी सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी जिसके अंदर 5 जवान शहीद हो गए थे। बता दें कि इसमें कर्नल और मेजर भी शहीद हो गए थे। इस पूरी घटना के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शोक व्यक्त किया था।