टीएमसी के 2 विधायक और 50 पार्षदो ने ऐसा क्या कर दिया कि पार्टी में आ गया भूचाल?
लोकसभा चुनावों में बीजेपी की धमाकेदार जीत और बंगाल में भी बीजेपी के सेंध लगाने के बाद बंगाल की राजनीति ने एक नया मोड़ ले लिया हैं। टीएमसी में अंदरूनी कलह की बातें सामने आने के बाद टीएमसी के दो और सीपीएम के एक विधायक ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। साथ ही 50 से ज्यादा पार्षदों ने भी बीजेपी ज्वाइन कर ली है।
कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि पश्चिम बंगाल के तीन विधायक और 50 से ज्यादा पार्षदों ने भाजपा ज्वाइन कर ली है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से लोकसभा चुनाव सात चरणों में हुए वैसे ही अब बीजेपी में लोगों की ज्वाइनिंग भी सात चरणों में होगी। आज जो लोगों ने देखा यह इसका पहला चरण था। विधायकों के शामिल होने के साथ ही काचरापार नगरपालिका के 17 पार्षदों ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया है। इनमें चेयरमैन और वाइस चेयरमैन भी शामिल हैं। इस सदन में कुल 26 पार्षद हैं और इनमें से 17 सदस्य बीजेपी के होने के चलते बीजेपी सत्ता में आ गयी है।