देश में 24 घंटे में 3.62 लाख नए कोरोना केस, भारत में हर रोज सबसे ज्यादा मौतें
देश में कोरोना वायरस के केस में बीते 24 घंटे में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई. बुधवार को 3 लाख 43 हजार 144 नए मरीजों की पहचान हुई. इस दौरान 3 लाख 44 हजार 776 लोग ठीक भी हुए. गुरुवार को देश में 4 हजार मरीजों की मौत भी हुई.
देश में कोरोना महामारी की चपेट में अब तक 2 करोड़ 40 लाख 46 हजार 809 लोग आ चुके हैं. इसी तरह कुल 2 करोड़ 79 हजार 599 लोग ठीक हो चुके हैं. अब तक 2 लाख 62 हजार 317 लोगों की जान जा चुकी है. अभी कुल 37 लाख 4 हजार 893 लोगों का इलाज चल रहा है. अब तक 17 करोड़ 92 लाख 98 हजार 584 लोगों को वैक्सीनेट किया जा चुका है.
14 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में आंशिक लॉकडाउन
देश के 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आंशिक लॉकडाउन है. यहां पाबंदियां तो हैं, लेकिन छूट भी है. इनमें पंजाब, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, मेघालय, नगालैंड, असम, मणिपुर, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश और गुजरात शामिल हैं.
कोरोना प्रभावित प्रमुख राज्यों का हाल:-
महाराष्ट्र- यहां बुधवार को 46,781 लोग संक्रमित पाए गए. 58,805 लोग ठीक हुए और 816 की मौत हो गई. अब तक राज्य में 52.26 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 46 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 78,007 लोगों की मौत हो गई. 5.46 लाख मरीजों का अभी इलाज चल रहा है.
उत्तर प्रदेश- यहां बुधवार को 18,023 लोग संक्रमित पाए गए. 27,139 लोग ठीक हुए और 326 लोगों की मौत हो गई. अब तक राज्य में 15.63 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें 13.40 लाख ठीक हो चुके हैं, जबकि 16,639 मरीजों ने दम तोड़ दिया. यहां 2.06 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है.
दिल्ली- बुधवार को 13,287 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. 14,071 लोग ठीक हुए और 300 की मौत हो गई. अब तक 13.61 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 12.58 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 20,310 मरीजों की मौत हो चुकी है. यहां 82,725 का इलाज चल रहा है.
गुजरात- राज्य में बुधवार को 11,017 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. 15,264 लोग ठीक हुए और 102 की मौत हो गई. अब तक 7.14 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 5.78 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 8,731 मरीजों की मौत हो चुकी है. यहां 1.27 लाख लोगों का इलाज चल रहा है.
मध्य प्रदेश- राज्य में बुधवार को 8,970 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. 10,324 लोग ठीक हुए और 84 की मौत हो गई. अब तक 7 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 5.83 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 6,679 लोगों की मौत हो चुकी है. 1.09 लाख मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है.
दुनिया में कोरोना के कितने केस?
बीते दिन दुनिया में 7 लाख 51 हजार 488 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई और 13,843 की मौत भी हुई. सबसे ज्यादा मामले अब भी भारत में रिकॉर्ड किए जा रहे हैं. भारत के बाद ब्राजील में 76,638 नए केस आए और 2,545 की मौत हुई.
दुनिया में कोरोना के अब तक 16.10 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 33.44 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है, जबकि 13.98 करोड़ लोगों ने कोरोना को मात दी है. फिलहाल 1.88 करोड़ लोगों का इलाज चल रहा है. इनमें 1.87 करोड़ लोगों में कोरोना के हल्के लक्षण हैं और 1.05 लाख लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.