भारत में तेजी से बढ़े कोरोनावायरस के मामले, 285 पहुंचा आंकड़ा, महाराष्ट्र में 63 दिल्ली में 26 संक्रमित
भारत में आज भी कोरोनावायरस के मामलों की संख्या तेजी से बढ़ते हुए 285 तक पहुंच चुकी है। यहां कड़क तेजी से बढ़ता जा रहा है। वहीं अब खबर है कि नोएडा में एक और कोरोना पीड़ित की पुष्टी हुई है। बताया जा रहा है कि यह शख्स नोएडा सेक्टर 74 सुपरटेक केपटाउन रहने वाला था और अब कोरोना वायरस को देखते हुए सेक्टर 74 सुपरटेक केपटाउन को सील कर दिया गया है। फ्लैट में रहने वाले सभी लोगों को घर में रहने की सलाह दी गई है। 21 मार्च से 23 मार्च के बीत सभी तरह के वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है।
वहीं आपको बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोनावायरस की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। महाराष्ट्र में अब तक 63 लोग कोरोना वायरस संक्रमित पाए जा चुके हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा 10 मामले मुंबई के एक पुणे से है।
कोरोना वायरस के आंकड़ों में यह बड़ा इजाफा है। एक ही दिन में कोरोनावायरस के 11 मामले बढ़ गए। 8 लोग विदेश से आए थे, 3 लोग कोरोनावायरस संक्रमितों के संपर्क में आ गए।
वहीं राजधानी दिल्ली की बात करें तो दिल्ली में अब तक 26 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। दिल्ली में भी यह आंकड़ा तेजी से बढ़ा है। कल तक जहां 17 लोग इस वायरस की चपेट में थे तो अब 26 लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं।