कौशांबी में 27 एक्टिव कोरोना मरीज जनपद में आधा दर्जन से अधिक गांव हाट स्पॉट घोषित

 

कौशाम्बी : जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 29 पहुंच गई है। संक्रमित मरीजों में 2 मरीज लॉक डाउन के दूसरे चरण में स्वस्थ होकर घर जा चुके है। स्वास्थ्य महकमे से जारी ताज़ा रिपोर्ट में अनुसार जिले में 27 एक्टिव मरीज है। जिनमे 06 मरीज प्रयागराज के कोटवा झूसी स्थित एल -01 सुविधायुक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 04 मरीज प्रतापगढ़ के गाय घाट एल -01 सुविधायुक्त ट्रामा सेंटर व 17 मरीज एल 01 सुविधायुक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंझनपुर (विस्तार पटल) में उपचारित किये जा रहे है।

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ हिन्द प्रकाश मणि ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से बताया, जनपद में ताज़ा कोरोना संक्रमित मरीज 29 अब तक पाए गए है। जिनमे 2 मरीज इलाज के दौरान स्वस्थ होकर घर में रह रहे है। एक्टिव मरीज 27 है, जिनका प्रतापगढ़, प्रयागराज व् कौशाम्बी के एल 01 सुविधायुक्त अस्पताल में इलाज जारी है। डॉ मणि ने जनपद की जनता से अपील की है कि वह सजग और सुरक्षित घरो में रहे। भारत सरकार द्वारा जारी नियमावली का पालन करे।

गांव हाट-स्पॉट घोषित, सीज़

जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ते ही जिला प्रशासन चौकन्ना नज़र आ रहा है। सिराथू मंझनपुर व् चायल तहसील में मिलने कोरोना धनात्मक मरीजों के 8 गांव हाट-स्पॉट घोषित कर उन्हें सीज़ किया जा चुका है। इनमे सिराथू के 6 गांव, मंझनपुर का 1 व् चायल का 1 गांव शामिल है। पुलिस व अफसरों की टीम लगातार गांव की चौकसी कर रही है। स्वास्थ्य महकमे की टीम ने हर गांव के बासिंदों की थर्मल स्क्रीनिंग, कोरोना धनात्मक मरीजों के परिजनों का मेडिकल परिक्षण व नमूना लेकर टेस्ट के लिए भेजने का काम शुरू कर दिया है।

क्या कहते है अफसर जिला अधिकारी मनीष वर्मा

कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या का बढ़ाना चिंताजनक है, प्रवासी कामगार ही अब तक कोरोना धनात्मक मिले है। जिन्हे एकांतवास केंद्र में रखा गया था। संक्रमण को फ़ैलने से रोकने की पूरी कोशिश में उनकी टीम लगी है।

जिन गांव के रहने वाले प्रवासी संक्रमित मिले है, उन्हें सीज़ कर दिया गया है। मेडिकल, राशन व् अन्य जरुरी सुविधाओं का प्रबंध किया जा रहा है। गांव के आस-पास 5 किलो मीटर की परिधि में विशेष निगरानी की जा रही है।

अजय कुमार, कौशाम्बी

Related Articles

Back to top button