24 घंटे में कोरोना के आए 26,964 नए मामले, 383 लोग कोविड से हारे जंग
नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में उतार चढ़ाव का क्रम जारी है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि देश में बीते 24 घंटे में 26,964 नए मामले पाए. इस समयावधि में 383 लोग कोविड से जंग हार गए जबकि 34,167लोग रिकवर होकर घर लौट गए. मंत्रालय के अनुसार देश में फिलहाल 3,01,989 एक्टिव केस है जबकि अब तक 3,27,83,741 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं वहीं 4,45, 768 लोगों की मौत हो चुकी है. Mohfw के अनुसार देश में अब तक कोरोना के कुल मामले 33,085,730 हो चुके हैं. नए मामले पाए जाने के बाद एक्टिव केस में 7,586 मामलों की कमी दर्ज की गई है. उधर ICMR के अनुसार देश में मंगलवार को 15,92,395 सैंपल्स की जांच हुई. अब तक 55,67,54,282 सैंपल्स की जांच हो चुकी है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि देश में अब तक कोविड-19 टीकों की 82,65,15,75 खुराक दी जा चुकी है. मंत्रालय ने बताया कि मंगलवार को 75,57,529 टीके लगाए गए. मंत्रालय ने कहा कि देश में सबसे कमजोर आबादी समूहों को कोविड से बचाने के लिए एक औजार के तौर पर टीकाकरण अभियान की नियमित समीक्षा की जाती है और उच्चतम स्तर पर निगरानी की जाती है. अब तक 61,49,67,986 को पहली खुराक और 21,09,08,670 को दूसरी खुराक दी जा चुकी है.
देशव्यापी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को शुरू किया गया था और पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों के टीकाकरण पर बल दिया गया था. अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं के लिए टीकाकरण दो फरवरी से शुरू हुआ था. टीकाकरण का अगला चरण एक मार्च से 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों तथा 45 वर्ष और उससे अधिक आयु के वैसे लोगों के लिए शुरू हुआ, जो किसी अन्य बीमारी से पीड़ित थे. देश में एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए टीकाकरण शुरू किया गया. उसके बाद सरकार ने एक मई से 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को टीकाकरण की अनुमति देकर टीकाकरण अभियान का विस्तार करने का फैसला किया.
केरल में कोविड-19 के 15768 नये मामले सामने आये, 214 मरीजों की मौत
केरल में मंगलवार को कोविड-19 के 15,768 नये मामले सामने आये जबकि संक्रमण से प्रदेश में 214 लोगों की मौत हो गई . इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 45,39,953 जबकि मरने वालों की तादाद 23,897 हो गई है. एक सरकारी बयान में इसकी जानकारी दी गई है. बयान में कहा गया है कि सोमवार से प्रदेश में संक्रमण से 21,367 लोग ठीक हुये हैं, जिसके बाद प्रदेश में अब तक कोविड-19 बीमारी से स्वस्थ हो चुके लोगों की संख्या बढ़ कर 43,54,264 पर पहुंच चुकी है . बयान के मुताबिक, प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,61,195 है.
छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 26 नए मामले
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 26 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में मंगलवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 10,05,120 हो गई है. राज्य के बेमेतरा जिले में छह स्कूली छात्रों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद दो स्कूलों को रविवार तक बंद कर दिया गया है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि नौ लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 17 लोगों ने घर में पृथक-वास की अवधि पूरी की. राज्य में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है.
अधिकारियों ने बताया कि आज संक्रमण के 26 नए मामले आए हैं. इनमें रायपुर से एक, दुर्ग से एक, बेमेतरा से दो, धमतरी से एक, महासमुंद से पांच, बिलासपुर से दो, रायगढ़ से एक, कोरबा से चार, जशपुर से एक, कोंडागांव से एक, दंतेवाड़ा से तीन, कांकेर से दो, बीाजपुर से एक और अन्य राज्य से एक मामला है.
उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 10,05,120 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 9,91,260 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं. राज्य में 297 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में वायरस से संक्रमित 13,563 लोगों की मौत हुई है. राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 1,57,915 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 3,139 लोगों की मौत हुई है.
राज्य के बेमेतरा जिले में छह छात्रों में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद दो स्कूलों को बंद कर दिया गया है. बेमेतरा के जिलाधिकारी भोसकर विलास संदिपान ने बताया कि जिले के साजा शहर के एक स्कूल में छह छात्रों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद दो स्कूलों को बंद कर दिया गया है.
वहीं साजा शहर के एक सरकारी स्कूल में छह छात्रों के संक्रमित होने की जानकारी मिली थी. बाद में उस स्कूल को तथा करीब के एक अन्य स्कूल को रविवार तक बंद रखने का फैसला किया गया है. स्कूल के सभी छात्रों और संक्रमित छात्रों के संपर्क में आने वाले लोगों के नमूनों की जांच की जा रही है.
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 3,131 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 65,27,629 हो गई जबकि 70 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 1,38,616 तक पहुंच गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटे में 4,021 मरीजों के संक्रमण से उबरने की पुष्टि हुई है जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 63,44,744 हो गई है.
महाराष्ट्र में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 40,712 हो गई है. संक्रमण से ठीक होने की दर 97.2 प्रतिशत हो गई है जबकि मृत्यु दर 2.12 प्रतिशत है. सोमवार की अपेक्षा संक्रमण के दैनिक नये मामलों और मृतकों की संख्या में इजाफा हुआ है. सोमवार को कोविड-19 के 2,583 नये मामले सामने आए थे और 28 मरीजों की मौत हुई थी. अधिकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में अब तक 5,73,07,825 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई है, जिसमें से 1,43,424 नमूनों की जांच बीते 24 घंटे में की गई.
धुले, हिंगोली, नांदेड़, अकोला, अमरावती, यवतमाल, भंडारा और चंद्रपुर जिले में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया. अहमदनगर जिले में सर्वाधिक 588 नये मामले सामने आए. अहमदनगर जिले में ही बीते 24 घंटे के दौरान सर्वाधिक 21 मरीजों की मौत हुई. राजधानी मुंबई में इस दौरान कोविड-19 के 357 नये मामले सामने आए जबकि एक मरीज की मौत हो गई.
गुजरात
गुजरात में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 14 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 8,25,751 हो गए. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले एक दिन में राज्य में महामारी से किसी की मौत नहीं हुई. अब तक 10,082 मरीजों की मौत हो चुकी है. गुजरात में अभी कोविड-19 के 133 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 8,15,536 लोग ठीक हो चुके हैं. मंगलवार को राज्य में 2,95,854 लोगों को कोविड रोधी टीके की खुराक दी गई. अब तक टीके की 5,73,55,728 खुराक दी जा चुकी है.
तेलंगाना
तेलंगाना में मंगलवार को कोविड-19 के 244 नये मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 6,63,906 हो गई. राज्य में संक्रमण से एक और मरीज की मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़ कर 3,907 हो गई. राज्य सरकार ने एक बुलेटिन जारी करके यह जानकारी दी. बुलेटिन के मुताबिक ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में संक्रमण के सर्वाधिक 72 नये मामले सामने आए. इसके बाद करीमनगर और नालगोंडा जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 19-19 नये मामले सामने आए.
तेलंगाना में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 296 मरीज संक्रमणमुक्त हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 6,55,061 हो गई. राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या अभी 4,938 है. तेलंगाना में मंगलवार को 50,505 नमूनों की जांच की गई. अब तक कुल 2,59,47,467 नमूनों की जांच की गई है. तेलंगाना में मृत्यु दर 0.58 प्रतिशत जबकि संक्रमण से ठीक होने की दर 98.66 प्रतिशत है.
कर्नाटक
कर्नाटक में मंगलवार को जहां कोरोना वायरस संक्रमण के 818 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 21 और मरीजों की मौत हो गई, वहीं केंद्र शासित क्षेत्र जम्मू कश्मीर में 145 नए मामले सामने आए और कोविड से दो मरीजों की मौत हुई. कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 29,69,361 हो गए और मृतकों की संख्या 37,648 पर पहुंच गई. अब तक 29,17,944 लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं और फिलहाल 13,741 मरीज उपचाराधीन हैं.
इस बीच जम्मू कश्मीर में अधिकारियों ने बताया कि नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,28,214 हो गए. जम्मू संभाग से 24 और कश्मीर संभाग से 121 नए मामले सामने आए. केंद्र शासित क्षेत्र में कोविड-19 से दो और मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या 4,419 पर पहुंच गई. अभी 1,450 मरीज उपचाराधीन हैं.
सिक्किम
सिक्किम में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 43 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 31,014 हो गई. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई. पिछले 24 घंटे में महामारी से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई. अब तक कोविड-19 से 380 मरीजों की मौत हो चुकी है. सिक्किम में अभी 627 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 29,700 लोग कोविड से पीड़ित होने के बाद ठीक हो चुके हैं.
सिक्किम की 99.94 प्रतिशत जनसंख्या को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक दी गई है और 60.35 फीसदी लाभार्थियों को दोनों खुराक मिल चुकी है.
आंध्र प्रदेश
आंध्र प्रदेश में मंगलवार को सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,179 नए मामले सामने आए तथा 1,651 मरीज स्वस्थ हुए. इसके साथ ही उपचाराधीन मरीजों की संख्या 483 घटकर 14 हजार से नीचे चली गई. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में बताया गया कि आज कोविड-19 से 11 और मरीजों की मौत हुई जिसके बाद मृतकों की संख्या 14,089 पर पहुंच गई. आंध्र प्रदेश में अभी 13,905 मरीज उपचाराधीन हैं. अब तक संक्रमण के कुल 20,40,708 मामले सामने आ चुके हैं और महामारी से अब तक कुल 20,12,714 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.
दिल्ली
दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 39 नये मामले सामने आये. राष्ट्रीय राजधानी में दैनिक संक्रमण दर 0.06 फीसदी है . दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है. बुलेटिन में कहा गया है कि नये मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 14,38,556 हो गई है जबकि 14.13 लाख से अधिक लोग या तो संक्रमण मुक्त हो चुके हैं अथवा यहां से बाहर जा चुके हैं .इसमें कहा गया है कि प्रदेश में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 25,085 बनी हुई है. संक्रमण से मौत की दर 1.74 प्रतिशत है. बुलेटिन में कहा गया है कि सोमवार को दिल्ली में 66,278 नमूनों की जांच की गई थी .