इंदौर में सोमवार को 265 नए मरीज आए सामने, 11,673 तक पहुंची कुल संक्रमित संख्या
इंदौर: जिले में सोमवार को कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में एक बार फिर बड़ा उछाल देखने को मिला है. लगातार बढ़ते संक्रमण के बीच सोमवार को आई रिपोर्ट में 265 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद अब जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 11,673 तक पहुंच गई है. वहीं जिले में फिलहाल 3217 एक्टिव केस हैं. जिले में अब तक 368 मरीजों की कोरोना से मौत ही चुकी है.
बता दें जिले में पिछले कुछ दिनों से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. सोमवार को जारी हुई रिपोर्ट में 3354 मरीजों के सेंपल जांचे गए थे, जिसमें 3078 सेंपल नेगेटिव आए, तो वहीं 265 सेंपल पॉजिटिव पाए गए हैं.
सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल तैयार
इंदौर में लगातार बढ़ती कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए 536 बिस्तरों का सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल तैयार किया गया है. जिसका शुभारंभ 27 अगस्त को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे. हॉस्पिटल में कोरोना मरीजों का उपचार हो सकेगा.