बीते 24 घंटे में 2,63,533 नए मामले, 4,329 लोगों की मौत
नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस के नये मामले पाए जाने की रफ्तार धीमी जरूर हुई है लेकिन स्थिति अभी भी गंभीर है. बीते 24 घंटे में देश में 4,329 लोगों की मौत हुई और 4 लाख 22 हजार 4 सौ 36 लोग डिस्चार्ज हो गए. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में मंगलवार को 2 लाख 63 हजार 5 सौ 33 नए मामले पाए गए. वहीं अब तक देश में कोरोना के कुल 2 करोड़ 52 लाख 28 हजार 9 सौ 96 मामले पाए जा चुके हैं.
MOHFW के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को कुल एक्टिव मामलों में 1 लाख 63 हजार 2 सौ 32 मामलों की कमी आई. देश में फिलहाल कुल एक्टिव केस 33 लाख 53 हजार 7 सौ 65 है. वहीं अब तक 2 करोड़ 15 लाख 96 हजार 5 सौ 12 लोग डिस्चार्ज और ठीक हो चुके हैं. वहीं अब तक 2 लाख 78 हजार 7 सौ 19 लोगों की मौत हो चुकी है. मंत्रालय के अनुसार देश में 13.29 फीसदी केस एक्टिव, 85.60 फीसदी केस डिस्चार्ज और 1.10 फीसदी लोगों की मौत हो गई है.
वहीं बात देश में टीकाकरण की करें तो देश में अब तक 18 करोड़ 44 लाख 53 हजार 1 सौ 49 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है. इसमें से 15 लाख 10 हजार 4 सौ 18 लोगों का टीकाकणर सोमवार को हुआ है. दूसरी ओर ICMR के अनुसार देश में सोमवार को 18 लाख 69 हजार 2 सौ 23 लोगों की जांच हुई.