26 जनवरीः प्रधानमंत्री मोदी ने दी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई
कुछ ही देर में राजपथ पर रिपब्लिक डे का परेड भी शुरू हो जाएगी. कोरोना के चलते इस बार परेड की सूरत बदली-बदली नजर आएगी. 55 साल में पहली बार ऐसा होगा जब रिपब्लिक डे परेड में कोई चीफ गेस्ट शामिल नहीं हो रहा है. इससे पहले भारत में 1952, 1953 और 1966 में भी गणतंत्र दिवस परेड में कोई चीफ गेस्ट शामिल नहीं हुआ था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को 72वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी है. बधाई देते हुए पीएम मोदी ने कहा, ”देशवासियों को गणतंत्र दिवस की ढेरों शुभकामनाएं. जय हिंद!”
लुटियन जोन की उंची इमारतों पर 10 कैमरों से निगरानी की जा रही है. आज परेड के दौरान लुटियंस जोन के ऊपर किसी भी एयरक्राफ्ट की इजात नहीं होगी. पाकिस्तान की साजिश के खुलासे के बाद दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसिया हाई अलर्ट पर हैं।