गौतमबुद्ध नगर में इस वजह से हार गए 25 प्रत्याशी, जानें
इन तीनों सीट पर NOTA को कई प्रत्याशियों से ज्यादा वोट मिले
नोएडा. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में गौतमबुद्ध नगर की तीनों विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने 2017 के मुकाबले 2022 में प्रचंड मतों से जीत दर्ज की. यहां की तीनों विधानसभा से कुल 39 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. इनमें दादरी से 14, नोएडा से 13 और जेवर सीट से 12 प्रत्याशी चुनावी अखाड़े में किस्मत आजमा रहे थे. हालांकि इन तीनों सीट पर NOTA को कई प्रत्याशियों से ज्यादा वोट मिले. नोएडा में नोटा को 2463 मत मिले, तो वहीं दादरी में नोटा के खाते में 2033 मत आए. इसी तरह जीवन में नोटा को 1694 मत पड़े हैं.
जिले के 15 से अधिक प्रत्याशी तो ऐसे हैं, जिन्हें 500 वोट भी नहीं मिले. तीनों विधानसभा पर 39 प्रत्याशियों में से 25 प्रत्याशियों को NOTA से भी कम वोट मिले. सिर्फ 14 प्रत्याशियों को नोटा से अधिक मत मिले. यहां से 8 प्रत्याशियों को नोटा से कम वोट मिले. जेवर विधानसभा से नोटा को 1694 मत मिले, जेवर विधानसभा में 8 प्रत्याशियों को लूटा से कम वोट मिले.
नोटा को कुल 2033 वोट मिले
दादरी विधानसभा की बात करें तो यहां पर नोटा को कुल 2033 वोट मिले और इसी सीट पर 9 प्रत्याशियों को नोटा से कम वोट मिले. नोएडा सीट पर 8 प्रत्याशियों को नोटा से कम वोट मिले यहां लूटा के खाते में 2463 मत आए. इस विधानसभा चुनाव में जिले के 64% प्रत्याशियों को NOTA से कम वोट मिले. आंकड़ों की मानें तो दादरी विधानसभा और जेवर विधानसभा के मुकाबले नोएडा में सबसे अधिक लोगों ने नोटा का बटन दबाया है.