25 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक दंतेवाड़ा में रहेगा लॉक डाउन
दंतेवाड़ा। जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर आज व्यापारी संघ ने जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा से मुलाकात कर बताया।कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर व्यापारियों ने कहा कि अगर अभी शहर में लॉक डाउन नहीं किया गया तो स्थिति भयावह हो जाएगी। सभी व्यापारियों ने एकजुट होकर शहर में एक सप्ताह का लॉक डाउन करने की बात जिला पंचायतअध्यक्ष के सामने रखी। व्यापारियों व जिपं अध्यक्ष के बीच बैठक में 25 सितम्बर से 02अक्टूबर तक एक सप्ताह का लॉक डाउन करने की बात पर सहमति बनी। बैठक में मनोज सुराना, मनु वर्गीस, प्रमोद गुप्ता, राजा शर्मा, आशीष द्विवेदी, अंकज बुरड़,रूपेश बुरड़, कल्लू, जोगराज बुरड़ समेत अन्य व्यापारी मौजूद थे।
जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा ने कलेक्टर दीपक सोनी को इस बात की जानकारी दी, जिस पर कलेक्टर ने भी सहमति जताते हुए व्यापारियों की पहल की सराहना करते हुए कहा कि दंतेवाड़ा शहर में 25 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक एक सप्ताह का संपूर्ण लॉक डाउन किया जाएगा। तुलिका कर्मा ने पुलिस प्रशासन से अपील किया है किशहर में लॉक डाउन का सख्ती से पालन करवाएं। कोई भी दुकान अनावश्यक रूप सेखुली या कोई व्यक्ति बेवजह घूमने पर तत्काल उस पर कारवाई की बात कही है।