देश के 24 विश्वविद्यालय ‘फर्जी’ घोषित, सबसे अधिक उत्तर प्रदेश और दिल्ली में
नई दिल्ली। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने बुधवार को देश में उच्च शिक्षा के मानकों को बनाए रखने की अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए 24 विश्वविद्यालयों को ‘फर्जी’ घोषित कर दिया।
यूजीसी के सचिव रजनीश जेन ने एक बयान जारी कर कहा कि यह देखा गया है कि केंद्रीय, राज्य या यूजीसी अधिनियम के तहत स्थापित नहीं होने के बावजूद कुछ शिक्षण संस्थान देशभर में विभिन्न विषयों में स्नातक या स्नातकोत्तर डिग्री प्रदान कर रहे हैं। ये संस्थान फर्जी हैं और इन्हें डिग्री प्रदान करने का कोई अधिकार नहीं है।
आयोग ने छात्रों को ऐसे स्वयंभू विश्वविद्यालयों से सचेत रहने की सलाह देते हुए कहा कि छात्रों एवं जनसाधारण को सूचित किया जाता है कि देश के विभिन्न भागों में वर्तमान समय में 24 ऐसे स्वयंभू अभिकल्पित, गैर-मान्यता प्राप्त संस्थान कार्यरत हैं जो विश्वद्यालय अनुदान आयोग अधिनियम, 1956 का उल्लंघन कर रहे हैं। इनमें से अधिकांश विश्वविद्यालय दिल्ली के 7 और उत्तर प्रदेश के 8 हैं।
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग अधिनियम, 1956 के अनुच्छेद 22(1) के अनुसार केन्द्रीय एवं राज्य प्रान्तीय अधिनियम के अन्तर्गत स्थापित विश्वविद्यालय अथवा विश्वविद्यालय अनुदान अधिनियम के अनुच्छेद 3 के अन्तर्गत स्थापित मानित विश्वविद्यालय अथवा वह संस्थान जिन्हें संसदीय अधिनियम द्वारा उपाधि प्रदान करने के लिए विशेष रूप से अधिकार दिया गया है,ही उपाधि प्रदान कर सकते हैं। उपरोक्त के अतिरिक्त अन्य किसी भी संस्थान द्वारा “विश्वविद्यालय” शब्द का प्रयोग, या उपाधि प्रदान करना, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग अधिनियम के अनुच्छेद 23 के अनुसार निषिद्ध है।
आयोग द्वारा राज्यवार घोषित फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची
दिल्ली
1. कमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड, दरिया गंज, दिल्ली 2. यूनाइटेड नेशन्स यूनिवर्सिटी, दिल्ली 3. वोकेशनल यूनिवर्सिटी, दिल्ली 4. ए.डी.आर.-सेंट्रिक जूरिडिकल यूनिवर्सिटी, ए.डी.आर. हाउस, 8जे, गोपाल टॉवर, 25 राजेन्द्र प्लेस, नई दिल्ली-110008 5. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एण्ड इंजीनियरिंग, नई दिल्ली 6. विश्वकर्मा ओपन यूनिवर्सिटी फॉर सेल्फ-एम्लॉयमेंट, इंडिया, रोजगार सेवा सदन, 672, संजय एक्लेव, अपोजिट जी.टी.के. डिपो, नई दिल्ली-110033 7. आध्यात्मिक विश्वविद्यालय (स्पिरिचुअल यूनिवर्सिटी), 351-352, फेस-1, ब्लॉक – ए. विजय विहार, रिठाला, रोहिणी, दिल्ली-110085
कर्नाटक
8. बडागानवी सरकार वर्ल्ड ओपन यूनिवर्सिटी एजूकेशन सोसाइटी, गोकाक, बेलगाम, (कर्नाटक)
केरल
9. मेन्ट जॉन यूनिवर्सिटी कृष्णम्, केरल
महाराष्ट्र
10. राजा अरेबिक यूनिवर्सिटी, नागपुर, महाराष्ट्र
पश्चिम बंगाल
11.इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ऑल्टरनेटिव मेडिसन, 80, चौरंगी रोड, कोलकाता-20
12, इंस्टीट्यूट ऑफ ऑल्टरनेटिब मेडिसन एण्ड रिसर्च, 8-ए, डायमंड हार्बर रोड ब्यूटिच इन, 2 क्लोर, ठाकुरपुकुर, कोलकाता- 700063
उत्तर प्रदेश
13. वाराणसेय संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी, उत्तर प्रदेश/जगतपुरी, दिल्ली 14. महिला ग्राम विद्यापीठ/ विश्वविद्यालय, (सिमेन्स यूनिवर्सिटी) प्रयाग, इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश 15. गांधी हिन्दी विद्यापीठ, प्रयाग, इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश 16. नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ इलैक्ट्रो काम्प्लेक्स होम्योपैथी कानपुर, उत्तर प्रदेश 17. नेताजी सुभाष चन्द्र बोस यूनिवर्सिटी (ओपन यूनिवर्सिटी) अचल ताल, अलीगढ़, उत्तर प्रदेश 18. उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय, कोसी कलां, मथुरा, उत्तर प्रदेश 19. महाराणा प्रताप शिक्षा निकेतन विश्वविद्यालय, प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश 20. इंद्रप्रस्थ शिक्षा परिषद्, इंस्टीटूशनल एरिया, खोड़ा, माकनपुर, नोएडा, फेज-2, उत्तर प्रदेश
ओडिसा
21. नब भारत शिक्षा परिषद्, अन्नपूर्णा भवन, प्लॉट नं. 242, पानी टंकी रोड, शक्ति 769014 नगर, राउर केला
22.नॉर्थ ओडिसा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी, यूनिवर्सिटी रोड बारीपडा, डिस्टिक मयूरभंज, ओडिशा-757 003
पुडुचेरी
23. श्री बोधि एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन, नं. 186, थीलासपेट, बाजुथवर रोड, पुडुचेरी – 605 009
आंध्र प्रदेश
24. क्राइस्ट न्यू टेस्टामेंट डीम्ड यूनिवर्सिटी, 322320037 वीं लेन, काकुमानुवरिहोट्टा, गुंटूर, आंध्र प्रदेश-522002 व फिट नं. 301, ग्रेस विला अपा., 7/5, श्रीनगर, गुंटूर, आंध्र प्रदेश-522002.