मेरठ में फटा कोरोना बम, 1 दिन में आए 24 कोरोना पॉजिटिव, अब कुल 165 संक्रमित
भारत में कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। भारत में कोरोनावायरस संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 42000 से भी ज्यादा हो चुकी है। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि भारत में कोरोनावायरस कितनी तेजी से फैल रहा है। हालांकि भारत सरकार इस घातक वायरस को रोकने के लिए हर मुमकिन प्रयास भी कर रही है। देश में इस समय तीसरी बार लॉक डाउन किया गया है। हालांकि तीसरे लॉक डाउन में भारत सरकार ने कुछ तरह की रियायतें भी दी है। वही उत्तर प्रदेश में भी कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मेरठ में फिर एक बार कोरोना बम फटा है। मेरठ में कल रात 10 कोरोनावायरस मरीज मिले हैं।
बता दें कि मेरठ में कल सुबह 14 कोरोना वायरस संक्रमित मरीज मिले थे। मेरठ में कल 1 दिन में 24 मरीज मिलने से हड़कंप मच गया। वहीं रविवार के दिन भी मेरठ में 25 मरीज मिले थे। यानी 2 दिन में 49 कोरोना वायरस संक्रमित मेरठ में पाए गए हैं। यहां करुणा वायरस संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ी है। इसी के साथ उत्तर प्रदेश के मेरठ में अब 165 कोरोनावायरस संक्रमित मामले पहुंच चुके हैं। मेरठ के सीएमओ राजकुमार ने इस बात की पुष्टि की है। आपको बता दें कि मेरठ में अब तक 7 लोगों की मृत्यु हो चुकी है और 53 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें डिस्चार्ज भी किया जा चुका है।