ट्रैक्टर रैली के दौरान हिंसा में 22 प्राथमिकी दर्ज, सौ से अधिक लोग हिरासत में
नई दिल्ली, दिल्ली पुलिस ने ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के मामले में विभिन्न थानों में 22 प्राथमिकी दर्ज कर एक सौ से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है।
पुलिस ने दंगा फैलाने, पुलिसकर्मियों पर हमला करने, सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने समेत विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि गणतंत्र दिवस वाले दिन दिल्ली के विभिन्न इलाकों में आंदोलनकारी किसानों द्वारा
ये भी पढ़ें-सरकारी स्कूल में बनायी जा रही थी अवैध रूप से शराब, भारी मात्रा में शराब जब्त
किये गये हिंसा में 86 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आंदोलनकारी किसानों और पुलिस के बीच झड़पों के बाद कल एक उच्च स्तरीय बैठक में स्थिति की समीक्षा की और राजधानी में अतिरिक्त अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती का आदेश दिया था। बैठक में राजधानी में अर्द्धसैनिक सैनिक बलों की अतिरिक्त तैनाती का निर्णय लिया गया था।