कछला की गौशाला में महज 1 घंटे में 22 गोवंश की हुई मौत !
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के कछला नगर पंचायत की गोशाला में अचानक गोवंशों की तबीयत बिगड़ी और महज 1 घंटे में 22 गोवंश की मौत हो गई | इनमें 11 गाय, 3 बछिया और 4 सांड शामिल हैं |
घटना की सूचना पाकर पशु चिकित्सा अधिकारी और डॉक्टरों की टीम घटनास्थल पर पहुंची | लगातार हो रही मौतों की वजह से इलाके में हड़कंप मच गया और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक समेत कई बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए |
डॉक्टरों की टीम तत्काल पशुओं के इलाज में जुट गई, जिसके बाद जीवन रक्षक दवाइयों के चलते ज्यादातर को बचाया जा सका है | इस गोशाला में कुल 76 गोवंश हैं | डॉक्टरों को अब तक मौत की वजह नहीं पता चल सकी है | ज्यादतर जानवरों की मौत रविवार रात 7 बजे से 9 बजे के बीच में हुई है |
बताया जा रहा है कि पशुओं को शाम बाजरे का हरा चारा दिया गया था | बरेली से विशेषज्ञों की टीम भेजी जा रही है, जिससे पता चल सके कि पशुओं की मौत का कारण क्या है | अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं |