राजस्थान में कोरोना के 2144 नए संक्रमित मिले, 14 मरीजों की मौत
जयपुर। राजस्थान में रविवार को 2 हजार 144 नए कोरोना मरीज मिले, वहीं कोरोना संक्रमण से विभिन्न जिलों में 14 मरीजों की मौत दर्ज की गई। प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या अब बढ़ रही है। रविवार को यह 21 हजार 412 थी, जो अब तक की सर्वाधिक है। कोरोना से रविवार को 2 हजार 72 मरीज ठीक हुए। कोरोना से अब तक प्रदेश में 1 हजार 650 मरीजों की मौत हो चुकी है। जबकि, कुल संक्रमित बढक़र 1 लाख 59 हजार 52 हो चुके हैं।
कोरोना संक्रमण की वजह से रविवार को राजधानी जयपुर, जोधपुर व अजमेर में 2-2 तथा बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बीकानेर, डूंगरपुर, जालोर, झुंझुनूं, पाली व सीकर में 1-1 मरीज ने दम तोड़ दिया। राजधानी जयपुर में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। रविवार को भी जयपुर, जोधपुर व बीकानेर में तीन सौ से ज्यादा नए मरीज सामने आए, वहीं अलवर व कोटा में नए कोरोना मरीजों की संख्या सौ से ज्यादा रही। उदयपुर व अजमेर में भी मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
चिकित्सा विभाग के अनुसार रविवार को राजधानी जयपुर में 389, जोधपुर में 303, बीकानेर में 346, अलवर में 152, कोटा में 100, अलवर में 152, अजमेर में 96, बांसवाड़ा व बाड़मेर में 9-9, बारां में 23, भरतपुर में 46, भीलवाड़ा में 42, बूंदी में 13, चित्तौडग़ढ़़ में 26, चूरू में 37, दौसा में 13, धौलपुर व सवाई माधोपुर में 3-3, डूंगरपुर में 77, श्रीगंगानगर में 69, हनुमानगढ़ में 18, जैसलमेर में 14, जालोर में 66, झालावाड़ में 12, झुंझुनूं में 7, करौली में 2, नागौर में 54, पाली में 24, प्रतापगढ़ में 1, राजसमंद व सिरोही में 15-15, सीकर में 35, टोंक में 33 व उदयपुर में 92 नए कोरोना पॉजिटिव मिले।
प्रदेश में संक्रमण के सर्वाधिक मामले जयपुर में 26 हजार 147 है। जबकि, जोधपुर में 23 हजार 933 मरीज मिल चुके हैं। इन दोनों जिलों के अलावा अलवर में 12 हजार 547, कोटा में 9738, बीकानेर में 9197, अजमेर में 8015, पाली में 6340, उदयपुर में 5613, भीलवाड़ा में 5373, भरतपुर में 4736, सीकर में 4684, नागौर में 4078, धौलपुर में 3150, बाड़मेर में 2974, जालोर में 2873, झालावाड़ में 2537 मरीज मिल चुके हैं।