मराठवाडा में कोरोना वायरस के 214 नए मामले सामने आये
औरंगाबाद, महाराष्ट्र के मराठवाडा क्षेत्र के आठों जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के संक्रमण के 214 नये मामलों की पुष्टि हुई।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उक्त अवधि में कोरोना वायरस के संक्रमण से चार और मरीजों की जान चली गयी।
सभी जिला मुख्यालयों से मिली जानकारी के अनुसार लातूर जिले में 25 नये मामले सामने आए और दो लोगों की मौत हो गयी|
ये भी पढ़े – विश्व में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या पहुंची इतने लाख के पार
जबकि नांदेड में 47 नये मामले तथा एक की मौत हुयी। वहीं उस्मानाबाद में 17 नये मामले तथा एक की मौत, बीड तथा जालना में क्रमश: 43-43 नये मामले, औरंगाबाद में 32 नए मामले, परभणी में पांच नए मामले तथा हिंगोली में दो नए मामले सामने आए।