मराठवाड़ा क्षेत्र में कोरोना के 205 नये मामले
औरंगाबाद, महाराष्ट्र में मराठवाड़ा क्षेत्र के आठ जिलों में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 205 नये मामले सामने आए है।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने गुरूवार को यह जानकारी दी। इस दौरान क्षेत्र में कोरोना के चार मरीजों की मौत हुई है।
मराठवाड़ा क्षेत्र के आठ जिला मुख्यालयों से एकत्र आंकड़ों के अनुसार औरंगाबाद जिले में कोरोना के 32 नए मामले सामने आए हैं और दो व्यक्तियों की मौत हुई है। नांदेड में 48 मामलों और एक व्यक्ति की मौत की रिपोर्ट है।
ये भी पढ़े – महाराष्ट्र तथा केरल में कोरोना से हुई सबसे अधिक मौतें, देखे आकड़ें
जालना में कोरोना के 23 मामले और एक व्यक्ति की मौत की जानकारी मिली है। इसके अलावा बीड में 45, लातूर में 35, परभणी में 10, ओस्मानाबाद में नौ और हिंगोली में कोरोना के तीन नए मामले सामने आए हैं।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 1842 मामले दर्ज किए गए हैं और 32 लोगों की मौत हुई है और इसे मिलाकर राज्य में कोरोना पीड़ितों की कुल संख्या 20,15,524 हो गई है।