उत्तराखंड में 2021 लगेगा कुंभ, इन तारीखों पर होगा शाही स्नान

तीर्थनगरी उत्तराखंड में जहां कुंभ की तैयारियों को लेकर सरकार पूरी तरह से आश्वस्त है कि उत्तराखंड में कुंभ का आयोजन यादगार होगा | साथ ही आपको बता दे कि उत्तराखंड सरकार ने 2021 में होने वाले हरिद्वार कुंभ मेले से पहले प्रमुख स्नान पर्वों और शाही स्नान की तारीखों का ऐलान कर दिया है। धर्मगुरुओं और अखाड़ों की सहमति के बाद हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में सरकार ने तारीखों का एलान किया | उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रविवार को हुई बैठक के बाद अधिकारियों को समय से विकास कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही शासन स्तर पर तैयारियों की निगरानी के निर्देश भी दिए
बता दे कि
पहला शाही स्नान 11 मार्च 2021
दूसरा शाही स्नान 12 अप्रैल 2021
तीसरा शाही स्नान 14 अप्रैल 2021
पांचवा शाही स्नान 27 अप्रैल 2021

इसके अलावा

14 जनवरी 2021 यानी मकर संक्रांति
11 फरवरी 2021 मौनी अमवस्या
16 फरवरी 2021 -बंसत पंचमी
27 फरवरी माघ पूर्णिमा
13 अप्रैल 2021 चैत्र शुक्ल प्रतिपदा
21 अप्रैल 2021 रामनवमी के दिन भी भक्तजन प्रमुख स्नान पर्वो में भी हिस्सा ले सकते है |

अधिकारियों के अनुसार, कुंभ मेले में शाही स्नान की शुरुआत शिवरात्रि से होगी। इस क्रम में 11 मार्च 2021- महाशिवरात्रि, 12 अप्रैल 2021- सोमवती अमावस्या, 14 अप्रैल 2021- बैसाखी और 27 अप्रैल 2021- चैत्र पूर्णिमा के दिन पूरे विधि विधान से शाही स्नान का क्रम संपन्न होगा। इसके अलावा श्रद्धालु 14 जनवरी 2021- मकर संक्रांति, 11 फरवरी 2021- मौनी अमावस्या, 16 फरवरी 2021- बसंत पंचमी, 27 फरवरी 2021- माघ पूर्णिमा, 13 अप्रैल 2021- चैत्र शुक्ल प्रतिपदा और 21 अप्रैल 2021- राम नवमी के प्रमुख स्नान पर्वों में भी हिस्सा लेंगे।

मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान जल संस्थान के अधिकारियों को सीवर के कार्यों में तेजी लाते हुए निर्धारित समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने एनएचएआई को भी कुंभ क्षेत्र में नैशनल हाइवे के कार्यों को पूरा करने के लिए कहा। सीएम ने कहा कि कुंभ से पहले सारे काम समय से पूरा कराए जाएं और अगर किसी भी तरह की दिक्कत सामने आए तो शासन को इससे अवगत कराया जाए।

 

https://www.youtube.com/watch?v=SHDVUQQlZW4

Related Articles

Back to top button