2019 क्रिकेट विश्वकप अब दरवाज़े पर, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत भी हॉट फ़ेवरेट

वर्ल्ड कप-2019 की मेजबानी के लिए इंग्लैंड तैयार है | 46 दिन तक चलने वाले क्रिकेट के इस महाकुंभ में 48 मैच खेले जाएंगे | ये मैच 10 खूबसूरत शहरों के 11 स्टेडियम में होने हैं | ये क्रिकेट वर्ल्ड कप का 12वां संस्करण है | पहला मैच 30 मई को मेजबान इंग्लैड और साउथ अफ्रीका के बीच लंदन में खेला जाएगा | 14 जुलाई तक चलने वाले इस विश्व कप की मेजबानी संयुक्त रूप से इंग्लैंड और वेल्स कर रहे हैं।

10 टीम, 46 दिन, 48 मैच

इस बार 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं | जिनमें सभी टीमें जीत का दमखम दिखा रही हैं | इस वर्ल्ड कप में सभी टीमों के आपस में मुकाबला करने का मौका मिलेगा | ठीक आईपीएल की तरह | वर्ल्ड कप शेड्यूल लंबा है ऐसे में खिलाड़ियों को खुद को फिट करना होगा |

वर्ल्ड कप के तीन बड़े दावेदार

1-इंग्लैड
मेजबान होने का फायदा इंग्लैड को मिलेगा | क्योंकि वो अपनी घरेलू कंडीशन को बेहतर तरीके से जानती है | लेकिन अभ्यास मैच में इंग्लैड को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा है |
2-भारत
कोहली एंड कंपनी भी इस बार वर्ल्ड कप की बड़े दावेदारों में से हैं | क्रिकेट के दिग्गज भी भारत को फेवरेट मान रहे हैं | 1983 में भारत ने कपिल देव की कप्तानी में अपना पहला विश्व कप इंग्लैड में ही जीता था |
3- ऑस्ट्रेलिया
तीसरी सबसे फेवरेट टीम ऑस्ट्रेलिया है। यह 5 बार(1987,1999,2003,2007 और 2015) की विश्व विजेता टीम है | स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर के आ जाने से ऑस्ट्रेलिया को मजबूती मिली है, और इसीलिए ये इसबार मोस्ट फेवरेट की लिस्ट में है |

डार्क हॉर्स से रहना होगा सावधान

लेकिन पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका जैसी टीमें डार्क हॉर्स साबित हो सकती हैं वहीं अफगानिस्तान,बांग्लादेश और वेस्टइंडीज जैसी टीमें बड़ा उलटफेर करने दमखम रखती हैं |
इन खिलाड़ियों पर रहेगी नज़र
आंद्रे रसेल (वेस्टइंडीज)
क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)
हार्दिक पांडया (भारत)
डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया)
जोस बटलर (इंग्लैड)
एक व्यापारी के डोनेशन से शुरू हुए
12वें आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरुआत में अब सिर्फ कुछ ही घंटे बचे हैं.. क्रिकेट के इस महाकुंभ का इंतजार खेल प्रेमी पिछले चार वर्षों से कर रहे हैं.. क्रिकेट वर्ल्ड कप का इतिहास 44 साल पुराना है. लेकिन असल में क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरुआत… एक व्यापारी के डोनेशन से हुई थी.. इसके लिए इंग्लैंड (ENGLAND) के कारोबारी जैक हेवर्ड ने 40 हजार पाउंड डोनेट किये थे…

Related Articles

Back to top button