2000 रुपए का नोट अब होगा बंद, RBI का बड़ा ऐलान
आरबीआई ने 2000 हजार की नोट को को वापस लेने का फैसला लिया है। काला धन पर रोक लगाने के लिए पीएम मोदी द्वारा नोटबंदी जारी किए जाने के बाद 2000 रुपए का नोट चलन में आया था। हालांकि कुछ ही दिनों बाद 2000 रुपए का यह नोट बाजार में बहुत कम दिखने लगा। बीते कुछ महीनों से तो ऐसा हो गया था कि इस गुलाबी नोट का दर्शन बैंक-एटीएम तक में नहीं हो रहे थे। इस बीच 2000 रुपए का नोट बंद किए जाने की बात कई बार सामने आई। लेकिन शुक्रवार 19 मई को आरबीआई ने आधिकारिक रूप से 2000 रुपए के नोट को वापस लेने का फैसला लिया है।