ठाणे जिले में कोरोना के 200 नए मामलों की पुष्टि
ठाणे , महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पिछले 24 घंटों के दौरान मंगलवार सुबह कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से संक्रमित 200 नए मामलों की पुष्टि होने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 2,55,949 तक पहुंच गयी।
जिला प्रशासन ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोराना के संक्रमण से इसी अवधि में दो और मरीजों की जान चली गयी और मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 6185 हो गया। जिले में वर्तमान में मृत्यु दर 2.42 फीसदी है।
ये भी पढ़े- यूनान को मिली एस्ट्राजेनेका कोरोना वैक्सीन की पहली खेप
ठाणे में अभी तक 2,46,626 मरीज कोरोना मुक्त हो चुके हैं और कोरोना रिकवरी दर 96.36 फीसदी है। जबकि अभी भी 3138 सक्रिय मामले हैं।
इसके अलावा पड़ोसी पालघर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 45,365 तक पहुंच गयी है और इस महामारी से 1199 मरीजों की मौत हो चुकी है।