हेग में कोविड-19 की पाबंदियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे 20 लोग गिरफ्तार
एम्स्टर्डम , नीदरलैंड के हेग में कोरोना वायरस (कोविड-19) के मद्देनजर लागू पाबंदियों को लेकर सरकार केखिलाफ प्रदर्शन कर रहे कम से कम 20 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने रविवार को ट्वीट कर कहा, “मालीवेल्ड और उसके आसपास एक अघोषित प्रदर्शन के दौरान 20 लोगों को रविवार को गिरफ्तार किया गया और इसके साथ ही वहां पर दंगा पुलिस की तैनाती के साथ समाप्त कर दिया गया। “
ये भी पढ़े – यमन में हौती विद्रोहियों ने किया हवाई हमला, पांच की मौत, 14 घायल
इससे पहले स्थानीय मीडिया ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए पानी की बौछार की। एनओएम न्यूज चैनल के अनुसार यहां रविवार को सरकार द्वारा लगायी गयी पाबंदियों के विरोध में 200 से ज्यादा लोगों ने प्रदर्शन किया।
नीदरलैंड की राजधानी एम्स्टर्डम में भी सरकार के फैसले के खिलाफ लोगों ने प्रदर्शन किया और यहां पर पुलिस ने कम से कम तीन लोगों को गिरफ्तार किया तथा 20 लोगों के खिलाफ जुर्माना लगाया।