भारत नेपाल सीमा स्थित बढ़नी नगर में बड़ी संख्या में आते हैं प्रवासी, दिन में 2 बार हो रहा है सैनिटाइजेशन
भारत नेपाल सीमा पर स्थित बढ़नी नगर पंचायत में कोरोना के मद्देनजर दिन में नगर को दो बार सैनिटाइज किया जा रहा है। नगर पंचायत अध्यक्ष निसार बागी सैनिटाइजेशन के इस काम को अपनी देखरेख में खुद करवाते हैं । इन दिनों जिले में प्रवासी मजदूर बड़ी संख्या में आ रहे हैं। भारत नेपाल सीमा पर स्थित होने से इस नगर पंचायत की संवेदनशीलता और बढ़ जाती है ऐसे में सैनिटाइजेशन के इस काम से नगरवासी काफी खुश हैं और उनका कहना है कि रोज सैनिटाइज होने से शहर में मच्छर भी खत्म हो गए हैं।
बढ़नी नगर पंचायत के अध्यक्ष निसार बागी सरकारी संसाधनों के अलावा अपने निजी संसाधन से भी गरीबों की मदद कर रहे हैं हर रोज अपनी गाड़ी में सूखा रासन लादकर वे अकेले ही लोगों के बीच निकल जाते हैं और गरीबों को खाध सामग्री मुहैया कराते हैं निसार बागी राशन के साथ परिवार को देखते हुए उन्हें कैश भी देते हैं ऐसे ऐसा करके उन्हें आत्म संतुष्टि मिलती है ।