इंदौर में शनिवार को 194 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए सामने, 11,161 तक पहुंचा कुल मरीजों का आंकड़ा
इंदौर: जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ते जा रहा है. शनिवार को आई रिपोर्ट में 194 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद अब जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 11,161 तक पहुंच गई है. वहीं जिले में फिलहाल 3145 एक्टिव केस हैं. जिले में अब तक 360 मरीजों की कोरोना से मौत ही चुकी है.
जिले में पिछले कुछ दिनों से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है.
शनिवार को जारी हुई रिपोर्ट में 1588 मरीजों के सेंपल जांचे गए थे, जिसमें 1380 सेंपल नेगेटिव आए, तो वहीं 194 सेंपल पॉजिटिव पाए गए.
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री भी कोरोना पॉजिटिव
मध्यप्रदेश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी की कोरोना रिपोर्ट रविवार पॉजिटिव आई है. रविवार दोपहर खुद मंत्री चौधरी ने अपने पॉजिटिव होने की जानकारी ट्वीट कर दी है. साथ ही मंत्री ने संपर्क में आने वाले लोगों से भी जांच करवाने की अपील की है.