“कोचिंग में ऐसी भयानक आग थी, कोई बच्चा छत से कूद गया, कोई झुलस गया”
सूरत के सरथाणा में एक दिल दहलाने वाला हादसा हुआ है | हादसे का मंजर बेहद खौफनाक था | सरथाणा इलाके की एक इमारत में भीषण आग लग गई | हादसे में 19 बच्चों की मौत हो गई है | यह एक व्यावसायिक इमारत है जिसका नाम तक्षशिला है | इसमें कोचिंग सेंटर चल रहा था और इसमें बड़ी संख्या में बच्चे मौजूद थे | तीसरे माले पर अचानक लगी आग के बाद बच्चे इमारत की तीसरी मंजिल पर फंस गए | आग इतनी तेजी से फैली की बच्चों को बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं मिला। इस दौरान कई बच्चे धुंए के कारण वहीं बेहोश हो गए | जिसके बाद बच्चों ने डर के मारे इमारत से छलांग लगाना शुरू किया | कई बच्चे बिना किसी सहारे के सीधे नीचे कूद गए | इससे करीब 19 बच्चों की मौत हो गई | वहीं प्रधानमंत्री ने इस हादसे पर दुख जताया है और गुजरात सरकार को फौरन राहत पहुंचाने के आदेश दिए हैं |
वहां मौजूद लोगो ने बताया है कि जैसे ही आग लगने का पता चला, इसकी जानकारी फायर स्टेशन को दी गई लेकिन फिर भी फायर ब्रिगेड समय पर नहीं पहुंची और आग ने विकराल रूप ले लिया | इसके बाद जान बचाने के लिए बच्चों ने इमारत के ऊपर से छलांग लगानी शुरू कर दी | हालांकि इस दौरान स्थानीय लोगों ने सीढ़ी लगाकर बच्चों को बचाने का भी प्रयास किया लेकिन वह भी नाकाफी रहा |
जब बच्चे ईमारत से कूद रहे थे उस समय फायर ब्रिगेड वहां पर मौजूद थी | मगर लाचार थी।