राजस्थान में 1810 नए पॉजिटिव मिले तो 2865 को मिली संक्रमण से राहत
जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस का संक्रमण अब आमजन को राहत दे रहा है। सरकारी स्तर पर जागरुकता फैलाने के लिए शुरु किए गए जागरुकता अभियान का असर ही है कि कुछ दिनों पहले तक रोजाना नए पॉजिटिव केसेज के आंकड़े डरा रहे थे, लेकिन अब जिलों में नए रोगियों के मिलने का सिलसिला कम से कमत्तर होता जा रहा है। प्रदेश में बुधवार को 1810 नए पॉजिटिव मिले, जबकि 2865 मरीजों को संक्रमण से राहत मिली। प्रदेश में बुधवार को विभिन्न अस्पतालों में 14 मरीजों की मौत दर्ज की गई।
अब सक्रिय मरीजों की संख्या कम होकर 19 हजार 185 पर आ गई है।
प्रदेश में बुधवार को बाड़मेर, जयपुर व जोधपुर में 2-2 तथा अजमेर, बीकानेर, धौलपुर, करौली, नागौर, पाली, सीकर व उदयपुर जिले के 1-1 मरीज ने विभिन्न अस्पतालों में दम तोड़ दिया। चिकित्सा विभाग के अनुसार बुधवार को जयपुर में सर्वाधिक 349, जोधपुर में 303, अलवर में 178, अजमेर में 119 नए रोगियों की बढ़ोतरी हुई। इसके अलावा, सीकर में 93, बीकानेर में 83, नागौर में 78, कोटा में 71, उदयपुर में 65, श्रीगंगानगर व पाली में 64-64, भीलवाड़ा में 62, दौसा में 28, बाड़मेर, राजसमंद व डूंगरपुर में 27-27, भरतपुर में 24, जालोर में 21, चित्तौडग़ढ़ में 20, धौलपुर में 16, बारां में 15, हनुमानगढ़ में 14, झालावाड़, झुंझुनूं, प्रतापगढ़ व करौली में 11-11, टौंक में 10, सिरोही में 4, जैसलमेर में 2, बांसवाड़ा व बूंदी में 1-1 नया पॉजिटिव बढ़ा।
प्रदेश में संक्रमण के सर्वाधिक मामले जयपुर में 29 हजार 977 है। जबकि, जोधपुर में 26 हजार 820 मरीज मिल चुके हैं। इन दोनों जिलों के अलावा अलवर में 13 हजार 926, बीकानेर में 11 हजार 444, कोटा में 10 हजार 486, अजमेर में 9040, पाली में 6864, उदयपुर में 6357, भीलवाड़ा में 5675, भरतपुर में 5403, सीकर में 5288, नागौर में 4848, जालोर में 3318, धौलपुर में 3259, बाड़मेर में 3191, श्रीगंगानगर में 2773, चूरू में 2655, झालावाड़ में 2591 मरीज मिल चुके हैं।
इसके अलावा झुंझुनूं में 2443, डूंगरपुर में 2387, सिरोही में 2323, राजसमंद में 2311, चित्तौडग़ढ़ में 2154, टौंक में 1681, बांसवाड़ा में 1476, बारां में 1461, दौसा में 1457, बूंदी में 1400, हनुमानगढ़ में 1386, करौली में 1124, जैसलमेर में 1106, प्रतापगढ़ में 895, अन्य प्रदेशों के 189 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं।