त्रिपुरा में एडीसी चुनाव के लिए 185 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया
अगरतला, त्रिपुरा में आगमी छह अप्रैल को होने वाले 28 सदस्यीय त्रिपुरा जनजातीय क्षेत्र स्वायत्त जिला परिषद (एडीसी) के चुनावों के लिए 185 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है। नामांकन पत्रों की जांच 15 मार्च को होगी जबकि 17 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।
रिपोर्ट के अनुसार सत्तारूढ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और इंडिजेनस पीपुल फ्रंट ऑफ़ त्रिपुरा (आईपीएफटी) के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर स्थानीय स्तर के नेताओं में नाराजगी देखी गयी है और इसके कारण अपने दलों से नाराज 62 नेताओं ने निर्दलीय उम्मीदवारों के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया है।
ये भी पढ़ें-निवेशकों के लिए ‘आत्मनिर्भर निवेशक मित्र पोर्टल’
इसके अलावा विपक्ष दल मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) कांग्रेस और स्वदेशी प्रगतिशील क्षेत्रीय गठबंधन(टीआईपीआरए) के उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। पिछले तीन दिनों में आईपीएफटी और टीआईपीआरए और आईपीएफटी और भाजपा के बीच चुनाव पूर्व हिंसा की कई रिपोर्टें मिली है। जिनमें धलाई और गोमती जिलों के कई स्थानों से हिंसा की खबर हैं।