मध्यप्रदेश के 18 जिले कोरोना संक्रमित, भोपाल, इंदौर और उज्जैन की सीमाएं की सील
मध्य प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। मध्य प्रदेश में कोरोना के 397 मामले अभी तक सामने आ चुके हैं जबकि प्रदेश में 24 मौत कोरोना से हो चुकी है। मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा 3 जिलों में कोरोना के सामने आए हैं। इंदौर, भोपाल और उज्जैन यहां सबसे ज्यादा कोरोना के मामले पाए गए हैं
इंदौर में सबसे ज्यादा 221 वहीं उसके बाद भोपाल में 98 मामले सामने आए हैं। इसीलिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इन तीनों जिलों की सीमाएं सील करने के निर्देश दिए हैं। जिससे कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी न हो सके। ये जानकारी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए दी।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अभी इन तीन जिलों की सीमाओं को सील किया गया है। अभी हमारी टीम लगातार इस जानकारी जुटा रही है। प्रदेश में हॉटस्पॉट जिले देखे जा रहे हैं। अभी तक 18 जिले कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अब इन जिलों में हॉटस्पॉट देखे जा रहे हैं। इसकी पूरी जानकारी ली जा रही है। अगर इन जिलों में हॉस्पॉट पाए गए तो इनकी सीमाएं भी सील की जाएंगी।
बता दें यूपी में हॉटस्पॉट पाए गए 15 जिलों के कई इलाकों को सील कर दिया गया है।