मुंबई और लखनऊ में मिले चार कोरोना वायरस संक्रमित लोग, भारत में आंकड़ा पहुंचा 177
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में दो कोरोना वायरस संक्रमित लोग पाए गए हैं। दोनों के केस पॉजिटिव मिले हैं। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या 49 हो चुकी है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है और देश में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस संक्रमित महाराष्ट्र में ही मौजूद हैं। पूरे भारत में अब कोरोना वायरस के 177 मामले सामने आ चुके हैं।
वही लखनऊ में भी दो मामले कोरोना वायरस के मिले हैं। उत्तर प्रदेश में अब कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या 19 हो चुकी है। इनमें आगरा के 8, गाजियाबाद के 2, नोएडा के 4, लखनऊ के 5 मरीज हैं, जिनमे से एक लखीमपुर का रहनेवाला है, लेकिन उसकी पहचान लखनऊ से गए सैंपल से हुई है।
देशभर में कोरोनावायरस से संक्रमित लोग
महाराष्ट्र – 49
आंध्र प्रदेश – 2
दिल्ली – 10
हरियाणा – 17
कर्नाटक – 14
केरल – 27
पंजाब – 2
राजस्थान – 7
तमिलनाडु – 1
तेलंगाना – 13
जम्मू-कश्मीर – 4
लद्दाख – 8
उत्तर प्रदेश – 19
उत्तराखंड – 1
ओडिशा – 1
पश्चिम बंगाल -1