केरल के कोझीकोड रनवे पर हुए विमान हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 16, राहत बचाव का कार्य जारी
केरल के कोझिकोड के रनवे पर जो विमान क्रैश हुआ है उसे दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 16 पहुंच चुकी है। डीजीसीए के मुताबिक मरने वालों की संख्या 16 हो चुकी है। पहले बताया जा रहा था कि हादसे में 11 लोगों की मृत्यु हुई है लेकिन अब तक 16 लोग इस हादसे में ही जान गवा चुके। इस विमान में 189 लोग मौजूद थे जिसमें से दोनों पायलट की मौत हो चुकी है। साथ ही मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ गया है।
वहीं राज्य स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा ने कहा, “कोझीकोड में एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान दुर्घटना में 14 लोगों की मौत हुई है। घायलों को कोझिकोड मेडिकल कॉलेज और अन्य नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया। भर्ती होने वालों को गंभीर चोटें लगी हैं।”
वहीं केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर लिखा है कि कोझीकोड में हुए हवाई हादसे में बहुत पीड़ित और व्यथित हूँ। दुबई से कोझीकोड की एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट संख्या AXB-1344, बारिश की स्थिति में रनवे पर स्किड कर गई। 2 टुकड़ों में टूटने से पहले एक ढ़लान में 35 फीट नीचे पहुंच गई ।