कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास की 16 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव
उदयपुर राजस्थान के उदयपुर शहर में आज जनजाति कस्तूरबा गांधी बालिका आश्रम आवासीय छात्रावास में 16 छात्राओं की रिपोर्ट कोरोना पॉजेटिव आई।
पुष्ट जानकारी के अनुसार ये छात्राएं शहर में तीन अलग-अलग स्कूलों में पढ़ाई करती है और इस छात्रावास में रहती है। सोमवार को दो छात्राओं के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद और दूसरी छात्राओं के सैंपल लिए गए थे।
कोरोना संक्रमित छात्राएं मिलने की सूचना के बाद उदयपुर के जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा छात्रावास में पहुंचे और उन्होंने इन छात्रों के संपर्क में आई अन्य छात्रों के बीच सेम्पल के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें-बांदा में योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर उजड़ गए गरीबों के आशियाने
गौरतलब है कि चार दिन पहले भी उदयपुर के अंबामाता स्थित प्रज्ञाचक्षु विद्यालय में 25 प्रज्ञाचक्षु विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसी के साथ ही एक शिक्षक एव 2 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी पॉजिटिव पाए गए थे।