15 अगस्त के बाद क्या होगा करोड़ों झंडो का

‘हर घर तिरंगा’ अभियान मे सरकार करोड़ों खर्च कर रही है लेकिन अब सवाल यह उठता है की क्या होगा उन झंडो का? सूत्रो के अनुसार 20 करोड़ के झंडे खरीदे गए क्या इस साल भी 2018 की तरह सड़क पर गिरे पाएंगे झंडे? 15 अगस्त हो या 26 जनवरी उन के जाते ही झंडो की कोई कदर नही होती है वह गलियो और सड़को पर गिरे मिलते है और कुछ कचड़े के ढेर में पाए जाते है ।


प्रधानमंत्री मोदी ने ‘हर घर तिरंगा’ योजना यूवा पीढी मे तिरंगे के प्रति सम्मान और आदर बढाने के लिए आयोजित किया है लेकिन यही झंडे ऐसे सड़क पर पाए जाएगे तो इस आयोजन का क्या फायदा या फिर बाजपा सरकार इन करोड़ों झंडो के लिए कुछ योजना निकालीगी । बाजपा सरकार को इस विषय पर ध्यान देना होगा । झंडे चाहे कपड़े के हो या प्लास्टिक के एसे करोड़ों झंडो का क्या होगा यह बहुत बड़ा सवाल है ।


बाजपा सरकार को इसके लिए कदम उठाना होगा । अगर ध्वज का इसी तरह से अपमान होगा तो यह बड़ी शर्म की बात होगी ।

Related Articles

Back to top button