तेलंगाना में कोरोना के 1579 नए मामले, 5 लोगों की मौत
हैदराबाद (तेलंगाना)। राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,579 नए मामले सामने आए हैं और पांच लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही तेलंगाना में कुल मामलों की संख्या 2,26,124 हो गई है।
बुधवार को जारी चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्रालय के एक बुलेटिन के अनुसार मंगलवार की रात आठ बजे तक 41,475 कोरोना के परीक्षण किए गए। इनमें 1,579 नए संक्रमितों का पता चला है। इसके साथ ही अब तेलंगाना में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 2,26,124 हो गई है। वहीं मंगलवार को कोरोना से पांच लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य मेें कोरोना से मरने वालों की संख्या बढक़र 1,287 हो चुकी है।
चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मंगलवार को राज्य में कोरोना के 1,811 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। इन लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। इसके साथ ही कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढक़र अब 2,04,388 हो गई है। वर्तमान में राज्य में 20,449 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 17,071 का इलाज घर में किया जा रहा है। जबकि तेलंगाना में अब तक किए गए कोरोना परीक्षणों की संख्या 39,40,304 हो गई है।