दिल्‍ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,550 नए मामले, 207 लोगों की मौत

नई दिल्‍ली राष्‍ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,550 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 207 लोगों की मौत हुई है। पॉजिटिविटी रेट 2.52 फीसदी रहा है। 4,375 लोग ठीक होकर अस्‍पताल से डिस्‍चार्ज हुए। दिल्‍ली सरकार की ओर से साेमवार काे जारी में इसकी जानकारी दी गई।

हेल्‍थ बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 44,342 RTPCR/CBNAAT/TrueNat टेस्‍ट कराए गए। 17,164 लोगों का रैपिट एंटीजन टेस्‍ट हुआ। इसके साथ अभी तक कुल मिलाकर 1,87,88,697 का टेस्‍ट कराया जा चुका है। वैसे, 23 मई के आंकड़ाें से तुलना करें ताे स्थिति अच्छी नहीं है। रविवार काे कोरोना से 189 लोगों की मौत हुई थी। पॉजिटिविटी रेट भी थोड़ा कम 2.42 रहा था।

GOVT. OF NCT OF DELHI
Delhi State Health Bulletin _COVID -19
(No. 447/ May 25
th 2021)

• COVID-19 Positive Cases Status of last 24 hours
Positive Cases 1568
Tests Conducted 73406
Positivity Rate 2.14 %
Recovered/Discharged/Migrated 4251
Deaths 156

• COVID-19 Patient Management
Total beds Occupied Vacant
Hospital 25035 7872 17163
Dedicated COVID Care Centre 6407 304 6071
Dedicated COVID Health Centre 606 80 526
Home Isolation 11915
* 32 beds of CCC occupied by COVID negative persons under quarantine

• COVID-19 Testing Status
RTPCR/CBNAAT/TrueNat tests conducted in last 24 hours 47494
Rapid antigen test conducted in last 24 hours 25912
Total tests done so far 18862103
Tests per million 992742

• COVID-19 Vaccination Status
Beneficiaries vaccinated in last 24 hours 54475
Beneficiaries vaccinated 1st dose in last 24 hours 40122
Beneficiaries vaccinated 2nd dose in last 24 hours 14353
Cumulative beneficiaries vaccinated so far 5141090
Cumulative beneficiaries vaccinated 1st dose so far 3974770
Cumulative beneficiaries vaccinated 2nd dose so far 1166320
*Govt. vaccination sites remained closed due to Sunday

• COVID-19 Positive Cases Status: Cumulative
• Total Number of Containment Zones as on date: 39640
• Calls received in Control Room: 538
• Total number of calls received for ambulances: 1057
• Total number of calls refused: Nil

नए आंकड़ों के साथ दिल्‍ली में कुल पॉजिटिव केस की संख्‍या बढ़कर 14,18,418 पहुंच गई है। 1,37,0431 लोग डिस्‍चार्ज हो चुके हैं। कोरोना की महामारी में राजधानी में कुल 23,409 लोगों ने जान गंवाई है।

जहां तक वैक्‍सीनेशन का सवाल है तो पिछले 24 घंटे में 4717 लोगों को टीका लगा है। इस दौरान 4471 लोगों को वैक्‍सीन की पहली डोज दी गई। वैक्‍सीन की दूसरी डोज पाने वालों की संख्‍या 246 रही।अभी तक कुल 50,86,615 लोगों को वैक्‍सीन लग चुकी है। 3934648 लोगों को वैक्‍सीन की पहली डोज लगी है। वहीं, 1151967 लोगों को वैक्‍सीन का दूसरा टीका लगा है।

Related Articles

Back to top button