दिल्ली NCR में 15 और 16 फरवरी को सड़को पर देखने को मिलेंगी 151 दुर्लभ कारे
गुरूग्राम के 21 गण सेल्यूट संस्था द्वारा 2011 में हले दुर्लभ विंटेज कारो को लेकर एक मुहीम शुरू की गयी थी | संस्था का मकसद इन दुर्लभ विंटेज कारो को आज की युवा पीढ़ी देख सके की उस समय के विज्ञानं में भी किन किन उपकरणों का अविष्कार था | इस बार इंटरनेशनल विंटेज कार रैली एन्ड कॉनकोर्स शो की 9 वी विंटेज कार रैली दिल्ली NCR 15 और 16 फरवरी को सड़को पर 151 दुर्लभ कारे देखने को मिलेगी और इस बार इस रैली में मुंबई से मंगवाई गयी 1902 और 1903 की कार मुख्य होंगी
गुरूग्राम में 21 गण सेल्यूट संस्था ने जब 2011 में पहले दुर्लभ विंटेज कारो को रोड पर चलने को लेकर पहले ही NGT की और से सहयोग प्राप्त होने के बाद अब टूरिज्म मंत्रालय इन विंटेज कारो का दुबारा से रजिस्ट्रेशन करेगा और इन दुर्लभ कारो पर ऑरेंज कलर की नंबर प्लेट लगाई जाएगी | विंटेज कारो को लेकर विश्व के अन्य देशों के साथ अब भारत देश के टूरिज्म मंत्रालय ने भी इसकी सराहना की और दुर्लभ विंटेज कारो के इस आयोजन पर कई देशों ने अपना सहयोग देना शुरू कर दिया | जिससे देश के युवा इन विंटेज कारो को देखकर पूर्व समय के वैज्ञानिक दृष्टिकोण को समझ सके | इस आयोजन के दौरान देश की संस्कृति को लेकर दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा | जिसमे देश के सभी राज्यों के कलाकार अपनी कला के रंगो को बखेरते हुए देश विदेश से आये महमानो को देश की संस्कृति से अवगत करवाएंगे और साथ ही 15 अन्य विंटेज कारे विश्व के अन्य देशों से यहाँ देखने को मिलेगी | साथ ही पहली बार विश्व के 30 देशों से 37 ज्यूरी मेंबर इस आयोजन में शिरकत करेंगे |
दिल्ली NCR की सड़को पर देश विदेश की 151 दुर्लभ कारो को देखने का मौका 15 और 16 फरवरी को देखने को मिलेगा | जिसमे 1902 और 1903 की वह कारे देखने को मिलेगी जिन्हे कई वर्षो तक संभाल कर रखा गया 17 फरवरी को अधिकांश दुर्लभ कारे 4000 किलोमीटर का सफर तय करने के लिए गुरुग्राम से रवाना होकर नोएडा के मार्ग से होती हुई आगरा और फिर राजस्थान के मुख्य 12 शहरों से होकर गुजरेगी इस बी की विंटेज कार रैली देश की संस्कृति प्यार और उल्लाहस को प्रदर्शित करेगी जो गर्व की बात है |