राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 150 कर्मचारियों की होगी भर्ती
जगदलपुर। जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जिले में विभिन्न पदों पर 150 कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी।
शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आरके चतुर्वेदी ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत नियुक्त कर्मचारियों के हड़ताल में जाने के कारण स्वास्थ्य सेवाएं बाधित हो रही हैं। स्वास्थ्य सेवाओं के सुचारू संचालन के लिए कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर शीघ्र ही 150 कर्मचारियों की नियुक्ति विभिन्न पदों पर की जाएगी। इनमें ब्लाक प्रोग्रामर मैनेजर, ब्लाक डाटा मैनेजर, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर, पीएडीए के सात-सात पद, स्टॉफ नर्स के 33 पद और एएनएम के 89 पदों पर भर्ती के शीघ्र ही विज्ञापन जारी किया जाएगा।