रोल्स-रॉयस सहित 15 लग्जरी कारें जब्त, जानिए क्या है मामला
बेंगलुरु. बेंगलुरु में परिवहन अधिकारियों ने कम से कम 15 लक्जरी कारों (Luxury Cars) को जब्त किया है. अधिकारियों के मुताबिक टैक्स न चुकाने और गाड़ियों के सही काग़जात न होने के चलते ये कार्रवाई की गई है. जब्त की गई कुछ कारों को कथित तौर पर बॉलीवुड अभिनेताओं से खरीदा गया था. इनमें एक बॉलीवुड स्टार की रॉल्स रॉयस (Rolls-Royce) गाड़ी भी शामिल है.
एक अधिकारी के हवाले से बताया है कि इन लग्जरी कारों को बेंगलुरु के यूबी सिटी इलाके में पार्क किया गया था. परिवहन आयुक्त एन शिव कुमार ने कहा कि कारों को जब्त कर लिया गया क्योंकि वाहनों के ड्राइवरों के पास कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं थे.
कुमार ने पीटीआई को बताया, ‘हम नहीं जानते कि ये किसकी हैं. उनके पास कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं है. इसलिए कारों को जब्त कर लिया गया.’16 करोड़ की रोल्स-रॉयस का कोई इंश्योरेंस नहीं कराया गया था. इस गाड़ी पर महाराष्ट्र का नंबर- MH02/BB2 लिखा था. ट्रांसपोर्ट अधिकारियों को इस गाड़ी के बारे में कोई और जानकारी हाथ नहीं लगी है. कार के ड्राइवर ने बताया के इसे साल 2019 में एक बॉलीवुड स्टार से खरीदा गया था.