मणिपुर के बाद दमन दीव से मिला जेडीयू को एक और झटका
नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर के बाद दमन दीव में बड़ा झटका लगा है.
मणिपुर के बाद दमन दीव से मिला जेडीयू को एक और झटका
नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर के बाद दमन दीव में बड़ा झटका लगा है. यहां 15 जिला पंचायत सदस्यों समेत पार्टी की पूरी यूनिट बिजेपी मे शामिल हो गयी है |
भारतीय जनता पार्टी ने जनता दल-यूनाइटेड को एक और झटका दिया है।नीतीश कुमार की पार्टी की दमन और दीव इकाई का सोमवार को भाजपा में विलय हो गया। दमन और दीव के जेडीयू के 17 जिला पंचायत सदस्यों में से 15 और राज्य जेडीयू की पूरी इकाई आज भाजपा में शामिल हो गई। नेताओं ने यह कदम नीतीश कुमार के भाजपा छोड़ने के फैसले के खिलाफ उठाया है।
इस बात पर भाजपा ने ट्वीट कर जेडीयू पर निशाना साधा कि बिहार में हमने विकास को गति दी थी लेकिन जेडीयू ने ‘बाहुबली’ को चुना, जिससे उन्हीं के नेता अब नाराज हैं। ट्वीट के जरिए भाजपा ने कटाक्ष करते हुए कहा कि जेडीयू ने राजद के साथ जाकर बाहुबलियों का साथ दिया है, वहीं भाजपा राज्य का विकास कर रही थी।