इंदौर में कोरोना के 145 नए मामलें आए सामने, 4 मरीजों की हुई मौत
इंदौर, 10 जनवरी मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में कोरोना के 145 नए मामले सामने आए हैं। उपचार के दौरान चार कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हुई हैं, जबकि 210 संक्रमितों को स्वस्थ होने के बाद घर भेज दिया गया है।
प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले में 9 जनवरी तक 705860 संदेहियों के सेम्पल की जांच की जा चुकी हैं। इनमें से 56539 कोविड़-19 से संक्रमित पाए गए हैं। इलाज के बाद कुल 53301 स्वस्थ हो चुके हैं। उपचार के दौरान कुल 910 संक्रमितों की मृत्यु हुई हैं। जिले में कोरोना से राहत और बचाव कार्य जारी हैं।