बलरामपुर : पहले चरण में 5 बसो से 144 श्रमिको को लाया गया, 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन रखा गया
बलरामपुर-देश के विभिन्न महानगरो में रहने वाले प्रवासी मजदूरो का जिले में आना जारी है। कोई साइकिल से तो कोई पैदल ही हजारो किलोमीटर की दूरी तय कर अपने घर पहुँचने की जल्दी में है। लाकडाउन अवधि बढाये जाने की आशंका को लेकर मजदूरो का महानगरो से वापस आना जारी है। यूपी सरकार भी अब प्रवासी मजदूरो को उनके घरो तक पहुँचाने के प्रयास में जुट गयी है। इसी क्रम में पहले चरण में पाँच बसो से 144 श्रमिको को जिले में लाया गया। ये सभी मजदूर हरियाणा, दिल्ली और मुम्बई में फँसे हुये थे। इन सभी मजदूरो को जिले में बनाये गये क्वारंटाइन सेन्टरो में 14 दिनो के लिये रखा गया है। क्वारंटाइन अवधि पूरी होने के बाद इन प्रवासी मजदूरो को उनके घरो में भेजा जायेगा। सरकार के प्रयासो के बावजूद पैदल और साइकिल से लोग का आना बदस्तूर जारी है।
अपर जिला मजिस्ट्रेट अरुण कुमार शुक्ल ने बताया कि प्रदेश सरकार ने हरियाणा सरकार से वार्ता कर विभिन्न जनपदों के व्यक्ति जो हरियाणा में फंसे हैं उनको उनके जनपद में भेजा जा रहा है। इस क्रम में हरियाणा में फंसे जनपद बलरामपुर के 144 प्रवासी व्यक्ति 5 बसों के माध्यम से जनपद बलरामपुर पहुंचे।बलरामपुर में पहुंचने पर समस्त व्यक्तियों के लिए भोजन और पानी की व्यवस्था की गई । उसके बाद समस्त व्यक्तियों की मेडिकल चेकअप व थर्मल स्क्रीनिंग करते हुए सभी को क्वॉरेंटाइन सेंटर में क्वॉरेंटाइन कर दिया गया। सभी 144 व्यक्तियों को सीएमएस इंटर कॉलेज व सेंट जेवियर इंटर कॉलेज में क्वॉरेंटाइन किया गया है ।