शाहीन बाग में लगी धारा 144, भारी पुलिस बल तैनात
राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में पिछले ढाई महीनों से नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। वही दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में अब धारा 144 लगा दी गई है। पुलिस बल इस इलाके में भारी संख्या में तैनात किया गया है। जैसा कि आप जानते हैं की राजधानी दिल्ली में पिछले दिनों दंगे हो गए थे। इन दंगों में 48 लोगों की मृत्यु हो गई थी जिसमें दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल रतनलाल और आईबी कॉन्स्टेबल अंकित शर्मा का नाम भी शामिल है।
वहीं आप दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में लोगों की मांग है सरकार नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को वापस ले। वहीं दिल्ली पुलिस ने इस इलाके को खाली कराने के लिए यहां कड़ी सुरक्षा का बंदोबस्त क्या है हर इलाके पर नजर रखी जा रही है। धीरे धीरे कर इस इलाके में पुलिस को भेजा जा रहा है। जिससे कहीं भी किसी भी तरीके की अगर हिंसा फड़कती है तो उसे तुरंत वहीं रोका जा सके। पिछले दिनों जो दंगे हुए थे उसमें चारों ओर से दिल्ली पुलिस की नाकामी की बातें कही जा रही थी। वहीं अब दिल्ली पुलिस ऐसे धरने प्रदर्शन के लिए मुस्तादी से खड़ी हुई है। शाहीन बाग इलाके में धारा 144 लगा देने से दिल्ली पुलिस के लोग जायजा ले रहे हैं कि किसी भी तरीके से कहीं भी भीड़ एकत्रित ना हो।