कोरोना वायरस के मद्देनजर मेरठ में लागू हुई धारा 144, 25 मई तक जारी रहेगी धारा 144

भारत में कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। भारत में अब तक 1500 से ज्यादा लोगों को कोरोनावायरस हो चुका है। ऐसे में देश में हलचल बढ़ गई है। देश में फिलहाल लॉक डाउन किया गया है। यह लॉक डाउन 21 दिनों तक किया गया है जिसमें निर्देश दिए गए हैं कि सभी लोग अपने अपने घरों में ही रहे। लेकिन मेरठ में कोरोनावायरस के मामले बढ़ जाने से धारा 144 लागू कर दी गई है।

बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए मेरठ में आज यानी 1 अप्रैल से धारा 144 लागू रहेगी, जो 25 मई तक जारी रहेगी। मेरठ के जिलाधिकारी ने ये आदेश दिया है। आज सुबह 6 बजे से 25 मई रात 12 बजे तक धारा 144 लागू रहेगी। धारा 144 लागू हो जाने से अब चार लोग सड़कों पर एक साथ नहीं खड़े हो सकते।

पूरे मेरठ में धारा 144 लागू की गई है। बता दें कि लॉक डाउन हो जाने के बाद भी लोग सड़कों पर आ रहे थे। जिसके बाद मेरठ के जिलाधिकारी ने बड़ा कदम लेते हुए मेरठ में धारा 144 लागू कर दी है। लोगों को अपने-अपने घरों में रहने की अपील की गई है। मेरठ में अगर 4 लोग एक साथ नजर आते हैं तो उन पर कार्रवाई की जा सकती है। बता दें कि पूरे भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। राजधानी दिल्ली में 120 मामले सामने आ चुके हैं तो वहीं महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 302 मामले को कोरोना वायरस के सामने आ चुके हैं। वही उत्तर प्रदेश में 104 कोरोनावायरस संक्रमित लोग पाए गए हैं।

न्यूज़ नशा आप सभी लोगों से अपील करता है कि अपने-अपने घरों में ही रहे। कोरोनावायरस से इस जंग में आपका यह कदम बहुत महत्वपूर्ण होगा।

Related Articles

Back to top button